केन्द्र सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन PFI पर लगाया प्रतिबंध, हिंसक और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत, 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई
28 September. 2022. New Delhi. कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई को आतंकी और हिंसक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण केंद्र सरकार की ओर से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पीएफआई से जुड़े उसके सहयोगी संगठनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठन गंभीर अपराधों में शामिल पाए गए हैं, जिनमें आतंकवाद और इसके वित्तपोषण, लक्षित भीषण हत्याएं, देश के संवैधानिक ढांचे की अवहेलना, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना आदि शामिल हैं। बताया गया है कि यह संगठन देश की अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं।
इन सहयोगी संगठनों पर भी लगा बैन
- रिहैब इंडिया फाउंडेशन
- कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया
- ऑल इंडिया इमाम काउंसिल
- नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन
- नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट
- एम्पावर इंडिया फाउंडेशन
- रिहैब फाउंडेशन(केरल)
- जूनियर फ्रंट
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की ओर से 2017 में ही पीएफआई को प्रतिबंधित करने की मांग केंद्रीय गृह मंत्रालय से की गई थी, हाल ही में एनआईए ने पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया है, केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है। आगे देखिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)