सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी की मौत, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
8 Dec. 2021 : भारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी की मौत की खबर सुनकर देश में दुख की लहर है। दरअसल सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में क्रैश हो गया, हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, दुर्घटना के बाद 13 शव बरामद किए गए हैं। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है।
दरअसल सीडीएस सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना के मुताबिक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया है, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे। उन्होंने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला से पढ़ाई की है। दिसंबर 1978 में उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी से गोरखा रायफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्ति मिली थी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)