CBSE की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बुधवार 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं भी दी है। 12वीं की ही तरह दसवीं में भी सीबीएसई मेरिट नहीं जारी करेगा। कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए इस बार टॉपर छात्रों की मेरिट नहीं जारी करने का फैसला लिया गया है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं….
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी होगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप और DigiResults ऐप से भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा IVRS सिस्टम और SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
दरअसल सीबीएसई की ओर से सोमवार को बिना पहले से घोषित तारीख के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था, हालांकि बुधवार को दसवीं का रिजल्ट जारी करने से 1 दिन पहले इसकी जानकारी छात्रों को दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)