India Budget 2020 Online live : भारत बजट 2020 से जुड़ी सभी जानकारी, मोदी सरकार – 2 के पहले बजट में क्या है खास
संसद में देश का बजट जानिए, क्या है इस बजट में खास आगे जानिए क्या कुछ खास है इस बजट में…
Budget Live 2020…1. बजट में गांव, गरीब, किसान और मध्य वर्ग के कल्याण के लिए अहम प्रस्ताव, नीचे वीडियो में देखिए बजट की खास बातें, उससे आगे पढ़िए बजट के मुख्य बिंदु और देखिए बजट पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया….
2..निर्मला सीतारमण ने बजट में किया आकांक्षी, विकसित और नए भारत के निर्माण के लिए 16 सूत्रीय कार्ययोजना का ऐलान ।
3..बजट में कृषि और ग्रामीण विकास पर खास फोकस, पशुपालन, मत्स्य और बागवानी के प्रोत्साहन के लिए कई पहल।
4.. मध्यम वर्ग के करदाताओं को बड़ी राहत, नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा, 5 लाख तक कोई कर नहीं, वित्त मंत्री ने कहा नई योजना के तहत प्रति वर्ष 78 हजार रुपये तक की होगी बचत।
5..सरकार ने नई टैक्स नीति में किया स्पष्ट , ई पी एफ ओ, रिटायरमेंट फंड, ग्रेच्यूटी, एन पी एस, पुरस्कार राशि पर मिलती रहेगी टैक्स में छूट , हटाई गई लगभग 70 छूट ।
6.. बजट में बढ़ाई गई बैंक बीमा गारंटी, मौजूदा 1 लाख की सीमा को बढ़ाकर किया 5 लाख रूपए, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई सौगात ।
7..नवगठित केद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए और राशि की व्यवस्था, जम्मू-कश्मीर के लिए 30 हजार 757 करोड़ रुपये, लद्दाख के लिए 5 हजार 958 करोड़ रुपये ।
8.. सौर और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को कास प्रोत्साहन, 20 लाख किसानों को दिए जाएंगे सौर पंप, 15 लाख अन्य लोगों को मिलेगी सौर ऊर्जा से बिजली, 1 मिलियन से अधिक शहरों में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए धन ।
बजट 2020 पर प्रधानमंत्री मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने बजट को ‘‘विजन और एक्शन’ से भरा हुआ बताते हुए कहा कि बजट में जिन नए सुधारों का ऐलान किया गया है, वह अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा, ‘‘ मैं इस दशक के पहले बजट के लिए, जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं । ’’ देखिए प्रधानमंत्री ने और क्या कहा…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)