लिज ट्रस होंगी इंग्लैंड की प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया, बॉरिस जॉनसन का स्थान लेंगी
5 September 2022. इंग्लैंड में विदेश सचिव लिज़ ट्रस को गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी का नेता नामित किया गया है, जो ऐसे समय में ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री के रूप में सत्ता संभाल रही हैं, जब देश महंगाई, औद्योगिक अशांति और मंदी का सामना कर रहा है।
ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में पूर्व वित्त मंत्री, ऋषि सनक को हराया, सोमवार की घोषणा के बाद बोरिस जॉनसन से प्रधानमंत्री का पद हैंडओवर करने की शुरुआत होगी। जॉनसन को देश में काफी विवादों के बाद जुलाई में अपने इस्तीफे की घोषणा करने के लिए मजबूर किया गया था और वह आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा देने के लिए मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ से मिलने के लिए स्कॉटलैंड जाएंगे। वहां लिए ट्रस सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी।
ट्रस को इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच 57 प्रतिशत वोट हासिल हुए। वहीं ऋषि सनक को 42 प्रतिशत अंक मिले। लंदन में एक संक्षिप्त विजय भाषण में ट्रस ने कहा कि “इतिहास में सबसे लंबे समय तक नौकरी के साक्षात्कार में से एक” से गुजरने के बाद चुना जाना एक “सम्मान” की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है और ट्विटर पर लिखा है कि “बधाई हो @trussliz यूके के अगले पीएम चुने जाने के लिए। विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। आपको आपकी नई भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)