BRICS Summit 2024, पुतिन से मुलाकात के दौरान बोले पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए, ईरानी राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
22 October. 2024. International Desk. पीएम नरेंद्र मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान में हैं, यहां पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातर संपर्क में रहे हैं। जैसा मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं। आने वाले समय में भी भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पंद्रह वर्षों में BRICS ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के अनेक देश इस से जुड़ना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी Annual Summit से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है। मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि BRICS Summit के लिए कज़ान जैसे ख़ूबसूरत शहर में आने का अवसर मिला है। इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। कज़ान में भारत के नए Consulate के खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।”
पीएम मोदी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की, वहीं पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर भारत की शांति, कूटनीति और बातचीत की अपील को फिर दोहराया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)