बीजेपी की गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मिला मौका
08 Dec. 2022. New Delhi. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम अब साफ हो चुके हैं, गुजरात में बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मौका मिला है।
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को सातवीं बार जीत मिली है और इस बार की जीत में बीजेपी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक आए चुनाव परिणामों के अनुसार बीजेपी को 156 सीटें मिलती भी दिखाई दे रही है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, गुजरात के गठन के बाद किसी भी राजनीतिक दल को गुजरात में इतनी सीटें नहीं मिली हैं।
अभी तक आए चुनाव परिणामों के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 157 सीट, जबकि कांग्रेस को 16 सीट और आम आदमी पार्टी को 5 सीट, वहीं अन्य को 4 सीट मिलती दिख रही हैं।
हिमाचल प्रदेश में अभी तक आये चुनाव परिणामों के अनुसार कांग्रेस को 39, भाजपा को 26 और अन्य को 3 सीटों पर जीत और बढ़त दिखाई दे रही है।
यह अंतिम चुनाव परिणाम नहीं हैं, मतगणना खत्म होने तक 1-2 सीटों का अंतर आ सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)