अब पश्चिम बंगाल पर बीजेपी की नजर, अमित शाह ने संभाला मोर्चा, देखिए शाह के दौरे की कुछ तस्वीरें
पश्चिम बंगाल में बहुत जल्द चुनाव होने वाले हैं लेकिन चुनावों से पहले ही वहां का माहौल पूरी तरह से चुनावी हो गया है। कुछ दिनों पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे जहां जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। उसके बाद बीजेपी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए। इस सबके बीच शनिवार से बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन कज दौरे पर हैं।
शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मिदनापुर का दौरा किया। यहां उन्होंने एक किसान के घर में भोजन किया, सिद्धेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों और दूसरे राजनीतिक दलों से कई कद्दावर लोग बीजेपी में शामिल हुए। देखिए तस्वीरें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)