Skip to Content

बिहार में अब स्थिति हो गई है साफ, किसकी बनेगी सरकार पढ़िए Bihar Assembly Election 2020

बिहार में अब स्थिति हो गई है साफ, किसकी बनेगी सरकार पढ़िए Bihar Assembly Election 2020

Closed
by November 10, 2020 News

Bihar Latest Update, Assembly election results 2020. NDA-124, Mahagathbandhan-111, LJP-1, Others-7, बहुमत का आंकड़ा 122 होने के कारण बिहार चुनाव में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ( NDA) को जीत मिली है। Update Time-11.16 PM

Bihar Latest Update, Assembly election results 2020. NDA-124-125, Mahagathbandhan – 109-110, Others- 8-9, बहुमत का आंकड़ा-122, Update Time – 6 PM

Update Time – 01.30 PM बिहार में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है, मतगणना सवेरे शुरू हुई और शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को बढ़त मिलती हुई दिखाई दी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है एनडीए गठबंधन अब शुरुआती रुझानों में महागठबंधन से काफी आगे निकलते हुए दिख रहा है। इस समय विभिन्न माध्यमों से जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके अनुसार बीजेपी और जेडीयू का एनडीए गठबंधन 130 सीट के आसपास दिख रहा है। वहीं आरजेडी-कांग्रेस का महागठबंधन 96 से 100 के बीच है और दर्जन भर के करीब सीट अन्य पार्टियों को मिलती दिख रही हैं।

अभी तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उसमें एनडीए गठबंधन में जेडीयू से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलती हुई दिख रही हैं। वही महागठबंधन में आरजेडी की सीटें ज्यादा हैं जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। आपको बता दें कि इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के कारण मतगणना कुछ धीमे हो रही है। ऐसे में अंतिम परिणाम आने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लग सकता है। हालांकि अब तक आ रहे रुझानों के अनुसार बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार बन रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media