श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या तैयार, सवेरे 10.25 पर पहुंच जाएंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम
21 January. 2024. Ayodhya/ New Delhi. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, इसके साथ ही पूरा देश राममय हो गया है। 22 जनवरी को दिन में अयोध्या में नवनिर्मित भगवान राम के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवेरे करीब 10:30 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे।
राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं, इसके अलावा अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भव्य स्तर पर चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले हजारों लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं, वहीं देश के विभिन्न शहरों में भी भगवान राम से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विदेशों में भी हिंदू धर्म से जुड़े लोग जगह-जगह पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आगे पढ़िए अयोध्या में 22 जनवरी को क्या कार्यक्रम रहेगा और देखिए मंदिर का एक्सक्लूसिव वीडियो….
10:25 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे, इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए 10:55 पर राम मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे। 12:00 बजे गर्भ गृह के पास के परिसर में 8000 विशेष आमंत्रित लोगों को बैठाया जाएगा। 12:05 से 12:55 तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। 12:55 पर मंदिर में हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। 1:00 से 2:00 बजे के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सार्वजनिक भाषण होगा। 2:10 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर के अंदर कुबेर टीला का भ्रमण करेंगे। करीब 3:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)