चीन और पाकिस्तान पर बोले आर्मी चीफ, कहा भारत की ओर आंख उठाकर देखना भारी पड़ेगा Army Day 2021
थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने 73वें थल सेना दिवस के अवसर पर कहा कि गलवान के वीरों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की तरफ आंख उठा कर देखना उन्हें भारी पड़ेगा। सेनाध्यक्ष ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद पर आठ दौर की बातचीत हो चुकी है और सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है।
सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने कहा सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों पर लगाम लगाने के सख्त प्रयासों के कारण ही आतंकवादियों के देश की सीमा में घुसने की कोशिशों पर रोक लग सकी है। उन्होंने कहा कि जम्मू -कश्मीर में पिछले वर्ष छह सौ से अधिक आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया और दो सौ से अधिक आतंकी ढेर किए गए।
दरअसल भारत में शुक्रवार को सेना दिवस मनाया गया। इसी दिन साल 1949 में लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे। सेना दिवस के मौके पर सवेरे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष जनरल एम.एम.नरवणे, वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)