Skip to Content

पूर्व सैनिकों के रोजगार के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम, अब विभिन्न क्षेत्रों की निजी कंपनियों में मिलेगा रोजगार

पूर्व सैनिकों के रोजगार के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम, अब विभिन्न क्षेत्रों की निजी कंपनियों में मिलेगा रोजगार

Closed
by June 21, 2023 News

21 June. 2023. New Delhi. रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) ने नई दिल्ली में मेसर्स एडेको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एडेको आउटसोर्सिंग, परामर्श सेवाओं आदि में विशेषज्ञता के साथ एक स्टाफिंग और भर्ती समाधान प्रदाता कम्पनी है।

इसका उद्देश्य आईटी, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, दूरसंचार, एयरोस्पेस और रक्षा, सुविधा प्रबंधन, सुरक्षा, डिजिटल मूल्यांकन सेवाओं, विद्युत और ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, रसायन और कृषि आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार सृजन में कॉर्पोरेट कंपनियों तथा पूर्व सैनिकों को एक साझा मंच पर लाना है।

महानिदेशक (पुनर्वास) मेजर जनरल शरद कपूर ने कहा, “यह साझेदारी उद्योग और कॉर्पोरेट्स में हमारे पूर्व सैनिकों को अधिक रोजगार दिलाएगी और कुशल मानव शक्ति प्रदान करने तथा अपने पूर्व सैनिकों को एक सम्मानजनक दूसरा कैरियर देने के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायता करेगी।”

उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष के दौरान अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में 24,234 पूर्व सैनिकों को लाभकारी रोजगार मिला है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media