एयर मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना उप प्रमुख का प्रभार संभाला
1 Feb. 2023. New Delhi. एयर मार्शल एपी सिंह, पीवीएसएम एवीएसएम, ने दिनांक 01 फरवरी 2023 को वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (वीसीएएस) का पदभार संभाला । वीसीएएस का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उन्होंने उन सशस्त्र बलों के जवानों के सम्मान में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके बाद उन्हें वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे एयर मार्शल को दिनांक 21 दिसंबर 1984 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त किया गया था । एयर ऑफिसर एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट है, जिनको विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है ।
अपने करियर के दौरान उन्होंने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली । एक टेस्ट पायलट के तौर पर उन्होंने मॉस्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया । वह हल्के लड़ाकू विमान (तेजस) की फ्लाइट टेस्टिंग की देखरेख करने वाले नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में परियोजना निदेशक (फ्लाइट टेस्ट) भी थे । उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायुसेना कमान में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है । अपनी मौजूदा नियुक्ति से पहले वह सेंट्रल एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे ।
एयर मार्शल को परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त हुआ है ।
उन्होंने एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लिया है, जो 39 साल से अधिक की शानदार सेवा के बाद दिनांक 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)