Dehradun भारतीय सेना को मिले 341 अधिकारी, IMA से 425 कैडेट पासआउट
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, इस मौके पर अकादमी से कुल 425 कैडेट पास आउट हुए, इनमें से 341 भारतीय कैडेट थे जो अब अकादमी से पास आउट होकर सेना में अधिकारी बन गए हैं।
यह परेड सवेरे 6:00 बजे शुरू होनी थी लेकिन देहरादून में सुबह से ही बारिश होने के कारण परेड को बारिश रुकने के बाद 8:00 बजे शुरू किया गया। पूरे कोरोनावायरस नियमों का पालन करते हुए परेड आयोजित की गई।
सेना की पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली।परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पास आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के अभिन्न अंग बन गए। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिले। बाकी 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)