उत्तराखंड के दो जिलों में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट, विशेष टीमें तैनात, चीन में अब तक दर्जनों लोगों की मौत
दिल्ली, मुंबई और देश के बड़े हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट के बाद अब उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के 2 जिलों में भी कोरोनावायरस को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इन दोनों जिलों में विशेष टीमें तैनात की गई हैं, भारतीय विदेश मंत्रालय ( Ministry of External affairs, India) की ओर से बताया गया है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ( Pithoragarh) और चंपावत (Champawat) जिलों में नेपाल से लगी हुई सीमा पर विशेष टीम की तैनाती की गई है। यह तैनाती उन जगहों पर की गई है जहां पर नेपाल ( Nepal ) और भारत के बीच में आवागमन होता है। दरअसल जानलेवा और लाइलाज कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चीन ( China) के रास्ते नेपाल होते हुए भारत पहुंचने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में धारचूला, जौलजीबी बनवासा और झुलाघाट जैसी जगहों पर एसएसबी ( SSB) और राज्य पुलिस ( Uttarakhand Police) से विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इन जगहों पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं जो नेपाल की ओर से भारत आने वाले लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच करेंगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)