कोविड-19 : महामारी से निपटने और नियंत्रण में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भारत और अमेरिका ने की चर्चा
भारत और अमरीका ने कोविड-19 महामारी से निपटने और नियंत्रण में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने अमरीका के विदेश उप मंत्री स्टीफन ई बीगन से टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति और इससे संबंधित चुनौती पर विचार-विमर्श किया। इस बात पर भी चर्चा हुई कि कोविड-19 पर कैसे नियंत्रण किया जाये। आवश्यक दवाओं, चिकित्सा और जांच उपकरणों की उपलब्धता तथा श्रेष्ठ उपचार और जानकारियों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भी टेलीफोन पर चर्चा की थी। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने भी टेलीफोन पर चर्चा की थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)