तुर्की में अर्दोआन फिर बने राष्ट्रपति, ऐतिहासिक चुनाव में मिली जीत
28 May. 2023. International Desk. Erdogan became President again in Turkey, won the historic election तुर्की में राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन एक बार फिर अगले 5 साल के लिए राष्ट्रपति बन गए हैं। तुर्की के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में अपने विपक्षी से काफी कड़ा मुकाबला होने के बाद दूसरे चरण का राष्ट्रपति चुनाव करवाया गया था, अनादोलू समाचार एजेंसी ने सर्वोच्च चुनाव परिषद के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन राष्ट्रपति चुनावों में 99% मतों की गिनती के बाद 52.21% वोट जीत रहे हैं। एजेंसी के अनुसार एर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू को 47.79% वोट मिले हैं।
एर्दोआन ने इस्तांबुल में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए तुर्की के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने एक बार फिर उन्हें अगले पांच वर्षों के लिए तुर्की पर शासन करने की जिम्मेदारी दी। एर्दोआन ने राष्ट्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमने अपने लोगों के पक्ष में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर पूरा कर लिया है।”
उन्होंने चुनाव के दौरान तुर्की की जनता को “लोकतंत्र उत्सव” के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने कहा, “ईश्वर ने चाहा तो हम आपके भरोसे के लायक होंगे, जैसा कि हम पिछले 21 सालों से करते आ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि देश के सभी 85 मिलियन नागरिक 14 मई और 28 मई को हुए दो चुनावों के विजेता हैं।
हालांकि खबर लिखे जाने तक अर्दोआन की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दुनिया के तमाम मुल्कों की ओर से अर्दोआन को जीत के लिए बधाई मिलनी शुरू हो गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)