तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 19,000 के पार, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी
9 Feb. 2023. International Desk. सोमवार को शक्तिशाली भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद तुर्की और सीरिया में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगान ने भूकंप की इस घटना को शताब्दी की भीषण घटना बताया और दक्षिण तुर्की में 3 महीने के आपातकाल की घोषणा कर दी है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने पुष्टि की है कि तुर्की में अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 16,170 है। सीरिया के सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,262 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तरी क्षेत्रों में लगभग 1,900 लोग मारे गए हैं। कुल मिलाकर अभी तक 19,362 लोगों के मारे जाने की खबर है।
दोनों ही देशों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, भूकंप प्रभावितों के लिए लगातार अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंच रही है। भारत की ओर से भी तुर्की और सीरिया में भूकंप प्रभावितों के लिए मदद भेजी गई है और भारतीय बचाव दल, जिसमें सेना और एनडीआरएफ शामिल हैं, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)