
दिलबर नेगी का हत्यारोपी शाहनवाज गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों हाथ काटकर की थी नृशंस हत्या
दिल्ली हिंसा में मारे गए उत्तराखंड के युवक दिलबर नेगी का हत्यारोपी शाहनवाज गिरफ्तार हो गया है, दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। शाहनवाज पर आरोप है कि उसने साथियों संग मिलकर 24 फरवरी के दिन शिव विहार तिराहा के पास के कई दुकानों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। साथ ही कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
दिलबर नेगी का शव शिव विहार के अनिल स्वीट हाउस में 26 फरवरी को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था, दिलबर नेगी उन लोगों में से है, जिनकी हत्या सबसे ज्यादा क्रूरता से की गई थी। दिलबर नेगी(22) अनिल स्वीट हाउस में वेटर के रूप में कार्य करता था। दंगाइयों ने अनिल स्वीट हाउस में बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी थी। साथ ही उन्होंने दिलबर की हत्या कर उसके दोनों हाथ तक काट दिए थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)