लॉकडाउन के दौरान पुलिसवाला कर रहा था तोड़फोड़ सब्जी की दुकान में, फिर क्या हुआ पढ़िए
लॉक डाउन के दौरान जहां पूरे देश में जनता अनुशासित होकर अपने घरों में कैद है, केवल जरूरत के सामान के लिए ही बाहर निकल रही है, वहीं कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जो चौंकाने वाली हैं, एक ऐसी ही खबर है एक पुलिस वाले से जुड़ी हुई, आप टीवी अखबारों में जहां देख रहे होंगे कि पुलिस वाले लाठियां भाजकर सड़कों को खाली करवा रहे हैं। वहीं एक ऐसा पुलिस वाला भी सामने आया है जो लॉकडाउन के दौरान सब्जी की दुकान में तोड़फोड़ करता नजर आया, आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी की दुकान जैसी जरूरी चीज और जरूरी सामान को इधर-उधर ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट को रोकना मना है। वहीं सब्जी की दुकान में तोड़फोड़ करने वाले इस पुलिस वाले ने ऐसा कर अपने ऊपर मुश्किलें ले ली, पुलिसकर्मी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है।
यह मामला देश की राजधानी दिल्ली का है यहां रणजीत नगर पुलिस स्टेशन में एक कॉन्स्टेबल तैनात है, लॉक डाउन के दौरान उसे कानून व्यवस्था संभालने में लगाया गया था, इस दौरान उसने कुछ सब्जी की दुकानों पर तोड़फोड़ कर दी, दुकान वालों का आरोप है कि कॉस्टेबल ने उनके साथ बदतमीजी भी की, इस सबकी शिकायत दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों को करने के बाद कॉन्स्टेबल राजवीर को निलंबित कर दिया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)