पाकिस्तानी साइबर हमले का खुलासा, 500 वेबसाइट अब तक निशाने पर
भारत में 500 से भी ज्यादा वेबसाइट्स को हैक कर चुके एक ग्रुप का खुलासा हुआ है, इस सिलसिले में पुलिस ने दो कश्मीरी लड़कों को गिरफ्तार किया है, ये लड़के पाकिस्तान के लिए काम करते थे और भारतीय निजी और सरकारी वेबसाइट्स में पाकिस्तान और कश्मीरी आतंकवाद के समर्थन में बैनर और स्लोगन डाल देते थे। ये गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। पुलिस का कहना है कि इन लड़कों के संबंध पाकिस्तान में मौजूद इंटरनेट हैकर्स से था जिनमें से कई लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। ये दोनों लड़के कश्मीर में VPN यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के प्रचार में भी सबसे आगे थे, वीपीएन पर सरकारें प्रतिबंध नहीं लगा सकती हैं जिससे कश्मीर में इंटरनेट को बंद करने के बाद भी यहां के लड़के इंटरनेट का उपयोग करते हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने पंजाब के राजपुरा में भी छापे मारे हैं और पुलिस इनके पास से बरामद इलेक्ट्रोनिक सामान की अभी जांच कर रही है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
अपने आर्टिकल और विचार हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें