
उत्तराखंड और यूपी की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, 9 नवंबर को होगा मतदान
उत्तराखंड की एक और उत्तर प्रदेश के 10 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख चुनाव आयोग के द्वारा घोषित कर दी गई है। इन 11 सीटों पर मौजूद वर्तमान सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि 20 से 27 अक्टूबर तक नामांकन करवाया जा सकेगा।
उत्तराखंड में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है, इस खाली होने वाली सीट के लिए 9 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। हालांकि वर्तमान गणित को देखते हुए यहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)