सावधान : सोशल मीडिया में कोरोना के चलते रहें सतर्क, उत्तराखंड में कुछ लोगों की गिरफ्तारी
अगर आप सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो इस समय काफी सावधान रहें, क्योंकि इस वक्त कोरोना वायरस के चलते आपका एक गलत कदम आपको मुश्किल में डाल सकता है। उत्तराखंड सहित देश के दूसरे राज्यों में पुलिस लगातार फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए हुए हैं। इस सिलसिले में सोमवार को उत्तराखंड में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, एक व्यक्ति की कारगुजारी सुनकर तो आपको भी काफी गुस्सा आएगा।
पहला मामला हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली जिले का है, यहां एक शख्स ने सोमवार सवेरे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 लोगों की मौत की जानकारी पोस्ट कर दी, पुलिस ने झूठी जानकारी पोस्ट करने पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देहरादून में एक व्यक्ति व्हाट्सएप के सहारे दो परिवारों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की झूठी जानकारी फैला रहा था, उस व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह की एक अफवाह फैलाने के मामले में देहरादून में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देश के दूसरे हिस्सों में भी सोशल मीडिया में गलत जानकारी पोस्ट करने पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है, ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है, आप कोशिश करें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में प्रशासन की मदद करें, लॉकडाउन का पालन करें और करवाएं। किसी भी तरह की झूठी सूचना ना फैलाएं, ऐसा करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)