Uttarakhand कोरोना के शक में युवक ने काटी अपनी गर्दन, सरकारी कर्मचारी है युवक
उत्तराखंड में कोरोना होने के शक में एक व्यक्ति ने अपनी गर्दन काट ली, व्यक्ति को सर्दी, खांसी और जुखाम की समस्या थी। युवक सरकारी कर्मचारी है, युवक की गर्दन में गहरा घाव हो गया है, वो बोल भी नहीं पा रहा है, चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
यह घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की है, गंगोलीहाट निवासी 45 वर्षीय जीवन सिंह लोहाघाट के निकट पशु चिकित्सालय में काम करता है, जीवन सिंह की पत्नी ने मीडिया को बताया है कि सर्दी, खांसी और जुखाम होने पर जीवन सिंह को कोरोना का शक हो गया, इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटी, जिसके बाद जीवन सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जीवन सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गंगोलीहाट के एसडीएम सौरभ गहरवाल ने मीडिया को बताया है कि जीवन सिंह को हायर सेंटर भेज दिया गया है और घटना के असल कारणों की जांच की जा रही है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)