उत्तराखंड : तोड़ रहे थे लॉकडाउन, पुलिस और प्रशासन ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई, सरकार के सख्ती करने के निर्देश
उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में इस वक्त कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है, उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में लोग इसका पालन कर रहे हैं, एक- दो जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने की कोशिश हुई है, वहां प्रशासन ने कार्रवाई की है (आगे पढ़िए क्या कार्रवाई हुई), सड़कें सूनी हैं, लोग अपने घरों पर ही मौजूद हैं, लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए राशन और जरूरी चीजों की दुकानें खुली हुई हैं, हालांकि इन दुकानों पर भी लोगों से भीड़ नहीं लगाने को कहा जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया है कि “कोरोना वायरस संक्रमण” के बचाव के लिए राज्य में 31 मार्च 2020 तक लॉकडाउन किया गया है। आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आपको अवगत करवा दें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अतः आप इस अवधि तक अपना-अपना सहयोग दें। कृपया इस अवधि में अपने घर पर ही बनें रहें। बिजली, पानी, हेल्थ, सेनिटेशन, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। खाद्यान्न, तेल सब्जियाँ, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई में भी किसी तरह की कमी नहीं है। आगे भी सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी।” आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भी राज्यों से सख्ती करने को कहा है। आगे पढ़िए लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई….
हरिद्वार में लोग पहले दिन लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, कुछ लोगों ने दुकानें भी खोली थी और कई लोग अपने घरों से बाजार में निकल आए थे इसलिए यहां जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। दूसरा मामला नैनीताल का है, यहां शनिवार शाम से ही एक होटल व्यवसाई पर्यटकों को अपने यहां ठहरा रहा था और अपने होटल को बंद करने से मना कर रहा था, जिला प्रशासन की ओर से होटल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। कुछ दूसरे होटलों द्वारा भी पर्यटकों को अपने यहां ठहराने के मामले में होटलों का चालान किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)