एंबुलेंस से भागा कोरोना वायरस संक्रमित विदेशी संदिग्ध, उत्तराखंड में हुई घटना, इलाके में चिंतित हो रहे हैं लोग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ( AIIMS) की टीम ने जब भारत में योग साधना के लिए आए एक जापानी व्यक्ति में कोरोना वायरस ( CoronaVirus) से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने के बाद उसे एंबुलेंस में लेकर आए तो वह एंबुलेंस से भाग गया। इस घटना के बाद इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है, यह घटना ऋषिकेश की है, दरअसल यहां रविवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में दुनिया भर के कई लोग शिरकत कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए यहां पर एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की टीम तैनात है, जो यहां आए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार सवेरे टीम ने एक जापानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण पाए, टीम जापानी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक लेकर आई, लेकिन वह व्यक्ति उसके बाद घबराकर एंबुलेंस से भाग गया। यह घटना पूरे इलाके में चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि कोरोनावायरस मानव से मानव में संक्रमित होता है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)