उत्तराखंड में 31 मार्च तक जारी रहेगा कर्फ्यू, लॉकडाउन घोषित, यात्री वाहन भी नहीं चलेंगे
उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई पुलिस और दूसरे विभागों की बैठक में ये फैसला लिया गया, रावत ने कहा कि राज्य में जनता कर्फ्यू की सफलता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है । इस दौरान स्वास्थ्य, सफाई, राशन, सब्जियां, फल, पेट्रोल और डीजल जैसी जरूरी सुविधाएं जारी रहेंगी और इनके वाहन भी चलते रहेंगे, कुछ लोकल यात्री वाहनों को भी छूट रहेगी । जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है, आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से विश्वास दिलाया गया है कि राज्य में राशन या दूसरे जरूरी सामान की कोई कमी नहीं होगी। आपको बता दें कि एक के बाद एक भारत के कई राज्य और शहर लॉकडाउन हो रहे हैं, नौएडा, दिल्ली, गाजियाबाद जैसे शहर भी लॉकडाउन हो चुके हैं।
लॉकडाउन को देखते हुए अब राज्य में दूसरे राज्यों से न बसें आएंगी और न ही जायेंगी, राज्य में रेल सेवाओं सहित सरकारी विभाग, स्कूल सब 31 मार्च तक बंद हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमें आने वाले समय के लिए तैयार रहना है, जनता को जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)