ये 6 राज्य सबसे ज्यादा खतरे में, देश में 25 से ज्यादा संक्रमित, पढ़िए कैसे बचें कोरोना वायरस से
चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान और अमेरिका के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस ( CoronaVirus) के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं, देश में अब तक कोरोनावायरस के 25 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन कोरोनावायरस के मामलों में मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। फिलहाल कोरोनावायरस के जो मामले सामने आए हैं उनमें दिल्ली, नोएडा, आगरा और जयपुर शामिल हैं। इसलिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विशेष एहतियात बरती जा रही है। वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर भी कोरोनावायरस की दृष्टि से संवेदनशील बने हुए हैं। आगे पढ़िए ऐसा क्यों है और यह भी जानिए कि आप कोरोना वायरस से कैसे बचे रह सकते हैं।
दरअसल चीन में हुए ताजा शोध के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार की सबसे ज्यादा रफ्तार कम तापमान में देखने को आ रही है, ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में अभी ठंड का मौसम बने रहने के कारण यह तीन राज्य संवेदनशील बने हुए हैं और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, कोरोनावायरस का प्रसार खत्म होते जाएगा। वहीं कोरोनावायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए अब केंद्र और राज्य सरकारें भी पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय भी अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आइए आपको बताते हैं कि आप कोरोनावायरस से कैसे बचे रह सकते हैं, दरअसल कोरोनावायरस हवा से हवा में नहीं फैलता है बल्कि यह शरीर से चिपकता है, ऐसे में आपको क्या करना है ध्यान से पढ़ लीजिए….
सबसे पहले तो आप साबुन और पानी से अपने हाथ साफ रखें, छींकते वक्त अपने मुंह पर कपड़ा रखें, सर्दी, खांसी या फ्लू के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को ना छुए ना उसके पास जाएं। जानवरों से दूर रहें और सार्वजनिक जगहों पर किसी चीज को ना छूएं, इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर किसी मरीज में कोरोना है और वह किसी वस्तु को छूता है या उसके थूक से या उसके छींक में से कोरोना वायरस कहीं बाहर किसी वस्तु पर या मनुष्य पर चिपक सकता है,, इसलिए अपने आप को सार्वजनिक जगहों और भीड़भाड़ से दूर रखें, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बनाए रखें। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)