कोरोना वायरस के बीच भारतीय सीमा में घुस रहा था चीनी नागरिक, उत्तराखंड सीमा से लौटाया
चीन में कोरोना वायरस ( CoronaVirus) से सैंकड़ों लोग मारे गए हैं, इस सबके बीच पूरे देश में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक इस स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। हवाई मार्ग से चीन से आने वाले लोगों की जहां जांच की जा रही है वहीं उत्तराखंड, नेपाल और चीन ( Uttarakhand-Nepal-China) सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। नेपाल सीमा से भारत आने वाले लोगों की एसएसबी और राज्य स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है, इसी बीच मंगलवार रात को नेपाल सीमा से एक चीनी नागरिक के भारत में घुसने पर उसे वापस भेज दिया गया है।
बनबसा चैकपोस्ट पर ये चीनी नागरिक नेपाल से भारत आ रहा था, वहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसका परीक्षण किया और उसे वापस लौटा दिया। दरअसल चीनी नागरिकों के भारत आने पर इस वक्त पूरी तरह पाबंदी है और जो दूसरे लोग किसी भी मार्ग से भारत आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है। देश में अभी कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)