चीन में कोरोना हुआ घातक, शवों की आई बाढ़, विदेश के मामलों के बाद भारत भी हुआ सतर्क
20 Dec. 2022. New Delhi. चीन में कोविड-19 की अब तक की सबसे घातक लहर आई हुई है, चीन के शहरों में शवदाह गृह में शव रखने की जगह नहीं है, मीडिया में काफी मुश्किल से आ रही खबरों के अनुसार चीन के हर बड़े शहर में शवदाह गृह में शवों की लाइन लगी हुई है। आधिकारिक तौर पर चीन की ओर से अभी तक स्थिति साफ नहीं की गई है, अधिकारियों के द्वारा यह नहीं बताया जा रहा है कि लोगों की इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण कोविड-19 है या कुछ और। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में मौत के सामने आने का आंकड़ा हाल ही में चीन के शहरों में कड़े कोविड-19 मानकों को शिथिल करने के बाद बड़ा है।
चीन के साथ-साथ अमेरिका और कुछ दूसरे देशों में भी हाल के दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, इन बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि नए आने वाले कोरोनावायरस मामलों की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को एक समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है।
स्वास्थ्य सचिव की ओर से एनसीडीसी और आईसीएमआर को पत्र लिखकर नए मामलों की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा गया है, वहीं राज्यों को भी नए मामलों के सैंपल भेजने के लिए कहा गया है, पत्र में कहा गया है कि भारत में अभी मृत्यु दर बहुत कम है और कोरोना के नए मामले भी बहुत कम आ रहे हैं, लेकिन अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है।
दरअसल चीन के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, कोरिया और जापान में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, दूसरी ओर चीन से काफी मुश्किल से मीडिया के जरिए जो खबरें आ रही हैं वह चिंता पैदा करने वाली हैं। चीन पर पहले भी अपने देश में आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगता रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)