मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, योजना के लिए प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद
उत्तराखंड की निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसका निरीक्षण किया, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह परियोजना राज्य की आर्थिकी के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना से चारधाम यात्रा को नया आयाम मिलेगा। हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में बेहद सुविधा होगी और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक तक रेल की पहुंच होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 2017 के बाद परियोजना हेतु शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर प्रधानमंत्री के इस सपने को पूर्ण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। मैं उत्तराखंड की समस्त जनता की तरफ़ से प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को धन्यवाद देता हूँ। आगे देखिए नवनिर्मित रेलवे स्टेशन की तस्वीरें….
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में बन रहे 7.5 एमएलडी के मल्टीपर्पज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण भी किया। यह एसटीपी नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा बनाया गया है। 12 करोड़ रूपये की लागत के इस एसटीपी से चन्द्रेश्वर नाला, ढ़ालवाला नाला एवं श्मशान घाट नाला को टेप करने के बाद शोधन किया जा रहा है। शोधित जल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होने पर गंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। यह भारत का पहला एसटीपी है, जिसे बहुमंजिला ईमारत के रूप में तैयार किया गया है। इसकी ऊंचाई 21 मीटर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)