उत्तराखंड – रात को सारा अली खान अपनी मां के साथ पहुंच गईंं देहरादून के एक थाने में, लेकिन इस बार मामला फिल्मी नहीं था
बॉलीवुड अभिनेत्री और केदारनाथ फिल्म से सुर्खियों में आईंं सारा अली खान शनिवार शाम को अपनी मां अमृता सिंह के साथ उत्तराखंड के देहरादून के एक थाने में पहुंच गईंं, सारा के थाने में पहुंचते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोग पता लगाने लगे कि आखिर माजरा क्या है ? पता चला कि सारा अली खान की मां अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बीम्बेट देहरादून में रहते थे और शनिवार को लंबी बीमारी के बाद उनकी मौत हो गई। देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के पास लेखक मधुसूदन बिंबेट की करोड़ों की संपत्ति है जिसको लेकर अमृता सिंह की मां और उनके मामा के बीच देहरादून में मुकदमे भी चल रहे हैं । शनिवार को जॉलीग्रांट हवाईअड्डे पर अस्पताल में मधुसूदन की कैंसर से मौत के बाद अमृता सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया।
उसके बाद अमृता सिंह, सारा अली खान को लेकर मधुसूदन के आवास और उनकी संपत्ति पर पहुंच गईंं, इस सब के बीच कोठी के केयरटेकर खुशीराम देहरादून के क्लिमेंटाउन थाने पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया कि सारा अली खान और उनकी मां ने संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। जब पुलिस यहां पहुंची तो उसके बाद अमृता सिंह और सारा अली खान ने पुलिस से रात में थाने आकर अपना पक्ष रखने की बात कही, जिसके बाद दोनों मां- बेटी रात में थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा ! मिल रही सूचना के अनुसार अमृता सिंह ने पुलिस को कहा कि वो मुंबई लौट रही हैंं इसलिए उनके मामा की संपत्ति पर कोई कब्जा ना कर ले इसका ध्यान रखा जाए, वहीं पुलिस का कहना है कि चूंकि इस मामले में मुकदमा चल रहा है इसलिए ये मामला अब अदालत से ही शुरू होगा।
Mirror News