आदिपुरुष के बाद रामायण आधारित एक और फिल्म की चर्चा, जानिए यहां कौन है राम, सीता और रावण
23 June. 2023. Entertainment Desk. प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने कुछ वक्त पहले रामायण पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की थी और कहा था रामायण सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि इस फिल्म के ज़रिए दुनिया को रामायण की कहानी से परिचित करवाना है और उसकी महिमा का बखान करना है, फिल्म का निर्देशन करेंगे नितेश तिवारी और रवि उदयावर।
नितेश तिवारी ने इससे पहले छिछोरे का निर्देशन किया था। सबसे खास बात है फिल्म की कास्टिंग, जिसको लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है। राम के रोल के लिए रणबीर कपूर के नाम की चर्चा है तो वहीं सीता के लिए कभी साई पल्लवी तो कभी आलिया भट्ट तो कभी दीपिका पादुकोण के नाम का जिक्र आता है। हालांकि दीपिका ने इसी बैनर के साथ द्रौपदी का रोल साइन किया है ऐसे में उनकी उम्मीद कम है।
वहीं रावण के रोल के लिए रितिक रोशन को अप्रोच किया गया था, जिन्होंने फिलहाल फिल्म से ऑप्ट आउट कर लिया है। मधु मंटेना की मानें तो फिल्म की स्टार-कास्ट अब तक की सबसे बड़ी होगी। उनके मुताबिक राम, रावण, लक्ष्मण और सीता, ये सभी किरदार लार्जर दैन लाइफ हैं। इसलिए इनके लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का ही चयन होगा।
फिल्म सितंबर 2023 में शुरू होगी और अभी फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। आदिपुरुष के बुरी तरह धराशाई होने के बाद अब एक और रामायण लोगों को कितनी पसंद आएगी कहना मुश्किल है। हालांकि डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म की शुरुआत से पहले रिसर्च ठीक तरह करना चाहते हैं, जिससे फिल्म की ओरिजिनलिटी से छेड़ छाड़ ना हो।
नितेश तिवारी एक अच्छे और सुलझे हुए निर्देशक हैं लेकिन आदिपुरुष को लेकर हुई छीछालेदर के बाद क्या रामायण बनाने का निर्णय सही है? वो भी रणबीर कपूर के साथ जिनकी ब्रह्मास्त्र कुछ वक्त पहले बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है, क्या उनके साथ एक और एपिक फिल्म बनाना सही निर्णय है। फिलहाल जो भी हो लेकिन फिल्म के संवाद लिखे जा रहे हैं, रिसर्च जारी है और हो सकता है, अगले साल तक फिल्म बन कर तैयार हो जाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)