यूक्रेन युद्ध के बीच शी जिनपिंग पहुंचे मॉस्को, पुतिन ने कहा चीन के शांति प्रस्ताव पर भी बातचीत
20 March. 2023. International Desk. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को मास्को में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा के लिए मॉस्को पहुंचे हैं।
दोनों नेताओं के बीच इस दौरान रूस यूक्रेन युद्ध में शांति समझौते के लिए चीन के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर बातचीत भी होगी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक मुलाकात के दौरान इस बात की पुष्टि की।
इस दौरान व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिस तरह से चीन का विकास हो रहा है, उससे उन्हें जलन भी होती है। वहीं शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच समन्वय की व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने एक ओर अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा की है और दूसरी ओर दोनों देशों की आम समृद्धि और विकास को बढ़ावा दिया है।
वहीं चीन और रूस के बीच में घनिष्ठता को देखते हुए पश्चिमी विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों के बीच मुलाकात में यूक्रेन मामले पर शांति की उम्मीद कम ही दिखती है, क्योंकि यूक्रेन की भी अपनी शर्तें हैं, पश्चिमी देशों का तो यहां तक मानना है कि चीन, रूस को हथियार भी उपलब्ध करा सकता है। वहीं ब्रिटेन और यूक्रेन ने चीन से युद्ध रोकने के लिए रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहा है, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि “दुनिया को चीन या किसी अन्य देश द्वारा समर्थित, रूस द्वारा अपनी शर्तों पर युद्ध को रोकने के लिए किसी भी सामरिक कदम से मूर्ख नहीं बनना चाहिए”। ब्लिंकन ने अमेरिका के द्वारा यूक्रेन के लिए 350 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता के मंजूर होने की बात भी अपने वक्तव्य में कही।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)