तुर्की के इस्तांबुल में बम हमले में 6 की मौत, 53 घायल, राष्ट्रपति एर्दोआन ने आतंकवादी हमले की आशंका जताई
13 Nov. 2022. तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि मध्य इस्तांबुल में एक व्यस्त सड़क पर हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने विस्फोट को बम हमला बताया और कहा कि छह लोग मारे गए और 53 घायल हुए।
इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले बोलते हुए एर्दोगन ने कहा कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा। आतंकवाद के माध्यम से तुर्की और तुर्की के लोगों को हराने के प्रयास आज भी वैसे ही विफल हो जाएंगे जैसे कल हुए थे, उन्होंने कहा हमारे लोग निश्चिंत हो सकते हैं कि हमले के दोषियों को उनके लायक सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि हमले में एक महिला ने भूमिका निभाई थी। राष्ट्रपति ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ये आतंकवादी हमला था।
वहीं रेडियो एंड टेलीविजन सुप्रीम काउंसिल (आरटीयूके) ने कहा कि तुर्की के अधिकारियों ने इस्तांबुल के इस्तिकलाल कद्देसी पैदल मार्ग में विस्फोट के मीडिया कवरेज पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)