Nainital News शराबी को हिरासत में ले जा रही थी पुलिस, उसने उठाया ऐसा कदम कि मच गया हड़कंप
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में आज एक घटना हो गयी, जिसमें पुलिस की हिरासत से एक शराबी फरार हो गया और उसने हिरासत से फरार होने के बाद ऐसा कदम उठाया कि वहां पर हड़कंप मच गया।
दरअसल घर में घुसे शराबी युवक को पकड़कर ले जा रही पुलिस की 112 पिकेट जैसे ही भवानीगंज चौराहे पर पहुंची तभी वहां लगे जाम का फायदा उठाते हुए शराबी युवक वाहन से उतरकर नहर में कूद गया। यह देख पुलिस में हड़कंप मच गया। स्थानीय युवकों ने नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराकर हवालात में बंद कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जावेद निवासी खताड़ी नशे का आदि है। शनिवार शाम सूचना मिली कि वह मंडी समिति के पास बस्ती में घुस गया है, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा हुआ है। सूचना पर 112 पिकेट मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर जीप से थाने ला रही थी। जब पुलिस की गाड़ी भवानीगंज चौराहे पर पहुंची, तभी वहां पर जाम लगा हुआ था और पुलिस की गाड़ी रुक गया। तभी मौका देखकर मो.जावेद गाड़ी से उतरा और नहर में कूद गया। यह देख कुछ स्थानीय युवक भी नहर में कूदे और उसे बचा लिया। पुलिस ने रस्सी डालकर किसी तरह उसे नहर से बाहर निकाला और मेडिकल टेस्ट कराकर हवालात में बंद किया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)