इटली की कार निर्माता कंपनी Lamborghini को सुपरकार बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि अब कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में वापसी की है। लेम्बोर्गिनी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी Urus एसयूवी कार को पेश किया है।
लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार है। यह मात्र 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 305 kmph की है।