ट्रंप की ये बेटी बनना चाहती है अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति, देखें बोल्ड तस्वीरें
0
Be First!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप भविष्य में पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति बनना चाहती हैं, इस बात का खुलासा वरिष्ठ अमेरिकी पत्रकार माइकल वॉल्फ ने अपनी किताब फायर एन्ड फ्यूरी में किया है। वॉल्फ ने लिखा है इस बात को लेकर इवांका और उनके पति जेरेड में सहमति है, और इसी को देखते हुए इवांका की टीम अमेरिका सहित पूरी दुनियां में अपना नेटवर्क बना रही है। इवांका पेशे से उद्यमी, मॉडल और फैशन डिज़ाइनर हैं, वो भारत में भी आते जाते रही हैं । यहां देखिये इवांका की कुछ बोल्ड तस्वीरें….