ये उपाय करने से पेट में गैस बनना खत्म हो जाएगी
आजकल के अनियमित खानपान और बाहर का ज्यादा खाना खाने से पेट में गैस बनने की भयंकर समस्या हो जाती है। जिसमें पेट फूल जाता है। और भयंकर दर्द होता है। इस समस्या का इलाज समय पर नहीं किया जाए तो असहनीय हो जाती है। और व्यक्ति को बहुत परेशानी आती है। यदि आपके पेट में गैस बन जाती है तो करें यह तीन रामबाण नुस्खे। इन तीन चीजों का सेवन करने से पेट की गैस मैं तुरंत आराम मिलता है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
1-पेट की गैस को खत्म करने के लिए आधा चम्मच अदरक चूर्ण, चुटकी भर हींग और चुटकी भर सेंधा नमक को पानी में घोलकर पी लें। इससे पेट की गैस में तुरंत आराम मिलेगा। और धीरे-धीरे आपके पेट की गैस बनना बंद हो जाएगी।
2-लौंग को पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से गैस तुरंत ठीक होती है। और कब्ज, एसिडिटी जैसी बीमारियों से आराम मिलता है।
3-बैंकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पीने से पेट की गैस ठीक होती है। और गैस बनना बंद हो जाती है। पेट की गैस के लिए बैंकिंग सोडा और नींबू पेंटासिड का काम करते हैं।
Mirror Health
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )