लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने घर जाकर बधाई दी
संगीत, नाटक, नृत्य, वादन एवं गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी की घोषणा हो गई है। इसमें गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नाम भी शामिल है। नरेन्द्र सिंह नेगी उत्तराखण्ड के गढवाल हिस्से के मशहूर लोक गीतकारों में से एक है। कहा जाता है कि अगर आप उत्तराखण्ड और वहाँ के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना चाहते हो तो, या तो आप किसी महान-विद्वान की पुस्तक पढ लो या फिर नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गाने/गीत सुन लो। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नरेंद्र सिंह नेगी के घर जाकर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई दी ।
इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर गढ़वाली भाषा में लिखा ” उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का घौर जैकि संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार-2018 मिलण पर नेगी जी तैं बधै दे।”
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )