हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में उत्तराखंड से एक सांसद को मंत्री बनाया गया है, भारी बहुमत से जीती बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार शाम को सात बजे शपथ ग्रहण की, हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है । उन्हें महत्त्वपूर्ण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
आपको बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की है, वो साल 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए , उसके बाद यूपी और उत्तराखंड में साल 1991 से साल 2012 तक पांच बार विधायक रहे । उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में मंत्री रहने के साथ ही वो उत्तराखंड में मुख्यमंत्री भी रहे । 2014 से वो हरिद्वार संसदीय सीट से सांसद हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )