Breaking News उत्तराखंड : आंधी तूफान और बारिश से 2 लोगों की मौत, 1 घायल
उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला, कुमाऊंं से लेकर गढ़वाल तक कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चली, आधी-तूफान के कारण उत्तराखंड में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में तेज बारिश के बाद केपीसी स्कूल की दीवार गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया है। वहीं आंधी तूफान और बारिश से काशीपुर में पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचा है, कोटद्वार में भी तेज हवाओं का असर देखा गया, यहां तेज हवाओं के कारण कुछ पेड़ उखड़ गए मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की गई है इस चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिर सकते हैैं। सात से दस जून तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका बरकरार है ।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )