
Pithoragarh बेरीनाग के नगौर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 142 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाईयां बांटी गई
29 April. 2025. Berinag (Pithoragarh) . आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को बेरीनाग पिथौरागढ़ के नगौर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 142 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें मुफ्त दवाईयां बांटी गई।
यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग, देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड, सीमांत सेवा फाउंडेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़मन्या तथा श्री त्रिलोचन उप्रेती स्मृति हिमालयी शोध संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों तथा असहाय लोगों जो दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं उन लोगों को इलाज हेतु दवाईयां तथा परामर्श उपलब्ध कराना था।
श्री त्रिलोचन उप्रेती हिमालय शोध संस्थान के संयोजक डॉ योगेश चंद्र जोशी ने स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन हेतु डॉ सिद्धार्थ पाटनी, तथा दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु सीमांत सेवा फाउंडेशन का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ मनीषा सामंत, फार्मासिस्ट श्री मनोज पंत, बीपीएम श्री राजवीर सिंह, सीएचओ श्री संजीव कुशवाहा, सीएचओ कंचन बिष्ट, एएनएम किरन आर्या, स्टाफ नर्स ललिता, नंदी खाती, मोनिका भंडारी, आशा कार्यकर्ती कस्तूरबा देवी, बसंती बसेड़ा, राजंति देवी, तथा गंगा शिशु विहार की शिक्षिका कला भट्ट ने अपना विशेष सहयोग दिया साथ ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग रेडक्रॉस विंग की छात्रा सानिया, श्वेता लोहिया, दया मेहरा, बीना परगाई, तथा देवभूमि विचार मंच के जिला सहसंयोजक डॉ बालम सिंह बिष्ट, सोसायटी फॉर हिमालयन एनवायरमेंट एंड जियोलॉजी के अध्यक्ष श्री रत्नाकर पांडे, देवभूमि विचार मंच के जिला संयोजक डॉ कमलेश कुमार भाकुनी, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री धीरज बिष्ट तथा श्री त्रिलोचन उप्रेती हिमालय शोध संस्थान नगौर के सचिव श्री नवीन उप्रेती ने स्वास्थ्य शिविर को संचालित करने में अपना सहयोग दिया। स्वास्थ्य परीक्षण में मरीजों की उपस्थिति को देखते हुए भविष्य में फिर से इस प्रकार के आयोजन किए जाने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)