
उत्तराखंड के टनकपुर की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, मिली 25,000 डॉलर की स्कॉलरशिप
16 April. 2025. मूलरूप से टनकपुर के रहने वाले और अमेरिका में बसे आशुतोष खर्कवाल और पूनम खर्कवाल की बेटी प्रीतिका अमेरिका में 25000 डॉलर स्कॉलरशिप वाली ऑनर सोसायटी के लिए चयनित की गई है। नेशनल ऑनर सोसाइटी ने 2025 के लिए टेक्सास के फ्रिस्को में लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका को यह स्कालरशिप देने की घोषणा की है।

इस स्कालरशिप के लिए विभिन्न कालेजों के 16 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था लेकिन प्रीतिका ने इन सबको पछाड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया। बचपन से पढ़ाई में मेधावी प्रीतिका को कुछ अलग करने का जुनून था… कम उम्र में ही उनकी इस प्रतिभा की झलक मिलने लगी थी. मात्र 18 साल की उम्र में उन्होंने मेंटल हेल्थ जैसे संजीदा विषय पर किताब लिखी जिसका शीर्षक है its time to start looking in. प्रीतिका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं उनका चैनल एडवोकेसी विथ प्रीतिका काफी लोकप्रिय है. इस सम्मान को पाकर प्रीतिका बेहद खुश हैं तो परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
टनकपुर के कपड़ा व्यापारी धीरेन्द्र खर्कवाल की सुपुत्री प्रीतिका के इस सम्मान की खबर के बाद से परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, जहां एक तरफ परिवार अपनी बेटी की सफलता पर फूला नहीं समा रहा वहीं प्रदेश को भी अपनी इस बेटी पर गर्व है। बच्चों की सफलता में माता पिता के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
आशुतोष खर्कवाल के अनुशासन और मार्गदर्शन ने जहां प्रीतिका को सही निर्णय लेना सिखाया तो वहीं मां पूनम खर्कवाल हमेशा उनके साथ खड़ी रही। प्रीतिका की छोटी बहन भी उनकी तरह कुछ बड़ा करना चाहती है। प्रीतिका फिलहाल सपनों की नई उड़ान के लिए तैयार हैं और बहुत जल्द आगे की पढ़ाई के लिए Pennsylvania university में एडमिशन लेने वाली हैं। किसी ने सच ही कहा है ज़रूरी नहीं कि रोशनी चरागों से हो बेटियां भी घर में उजाला करती हैं ! मिरर उत्तराखंड की तरफ से प्रीतिका को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं !
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)