
देहरादून और पिथौरागढ़ में बारिश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश, आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे
Closed
9 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में बारिश मुसीबत बन रही है। लगातार जारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच बडी खबर है कि देहरादून में कल यानी 10 जुलाई को सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन करने को कहा गया है।

पिथौरागढ़ में भी सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गये हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)