
उत्तराखंड के बागेश्वर के जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने कमरे में मृत पाए गए, मचा हड़कंप
7 July. 2023. Bageshwar. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा अपने कमरे में मृत पाए गए हैं, इसके बाद जिले के क्रीड़ा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल आज सवेरे जब बहुत देर तक सीएल वर्मा अपने कार्यालय नहीं पहुंचे तो कार्यालय से कुछ कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे, वर्मा अपने आवास पर चारपाई पर लेटे हुए थे, कर्मचारियों ने जब उन्हें जगाना चाहा तो वह नहीं उठे, इसके बाद कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो सीएल वर्मा की मौत हो चुकी थी।
यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कर्मचारियों की ओर से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय में जानकारी दी गई और पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
सीएल वर्मा मूल रूप से टकाना, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं, वर्तमान में उनका परिवार रामनगर में रहता है, वर्मा बागेश्वर में अकेले ही रहते थे। स्व. वर्मा ने पांच जनवरी 2022 को यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया था और वह 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह 1999 में यहां प्रभारी खेल अधिकारी के पद पर नियुक्त रह चुके हैं। उनके निधन की सूचना पर अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी आदि उनके आवास पर उमड़ पड़े। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)