
चुनाव 2022 : उत्तराखंड के हल्द्वानी में केजरीवाल का रोजगार पर दांव, किये 6 वादे
हल्द्वानी : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने हल्द्वानी दौरे के दौरान रोजगार को लेकर बड़ा चुनावी वादा किया। वादे के मुताबिक, हर घर रोज़गार होगा। सरकार बनने के छह महीने में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। नौकरियों में उत्तराखंड़ियों को 80% आरक्षण मिलेगा। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने 21 सालों में उत्तराखंड को जमकर लूटा है। राज्य की दुर्दशा की है उसे हम 21 महीनों में ठीक करेंगे, इसी की योजना बन रही है।
रोजगार मुहैया कराने के लिए केजरीवाल की 6 घोषणा
- AAP की सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार
- जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 5,000 रुपये महीना भत्ता मिलेगा
- सरकार और प्राइवेट में 80% नौकरी उत्तराखण्ड के लोगों के लिए आरक्षित
- सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख नौकरी तैयार होंगी
- जैसे दिल्ली में जॉब पोर्टल बनाया वैसे ही उत्तराखंड में जॉब पोर्टल बनाएंगे।
- रोज़गार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा, इसका काम होगा रोजगार पैदा करना, जो लोग पलायन कर रहे हैं उनको रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं उनको वापस लाने के लिए अनुकूल माहौल बनाना।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)