Uttarakhand पूरी रात उफनती नदी में फंसा रहा एक परिवार, सवेरे जाकर बचाया जा सका
चम्पावत जिले के टनकपुर के शारदा नदी के बीच 10 घण्टे तक नदी के बीच एक मजूदर का परिवार ट्रक में फंसा रहा, प्रशासन ने देर रात से रेस्क़यू शुरू किया था लेकिन लगातार बारिश और रात होने के चलते रेस्क़यू नहीं किया जा सका।
सूचना के बाद मौके पर पहुची प्रशासन की टीम ने आज सवेरे नदी के तेज बहाव के बीच किसी तरह रेस्क़यू कर ट्रक के ऊपर खड़े 9 लोगों का रेस्क़यू कर बचाव किया गया । जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे उफान खाती नदी के बहाव के बीच पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी के विपरीत बहाव में जाकर लोगों की रेस्क़यू कर जान बचाई है। पूरे मामले पर टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि बारिश और खनन क्षेत्र होने के वजह से एक दिन पहले प्रशासन ने अर्लट जारी कर दिया था, उसके वाबजूद यह लोग कैसे वहां पहुचे इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी । देखिए वीडियो….
फिलहाल सभी लोगों को बचा लिया गया है, बारिश भी पहले से कम हुई है लेकिन प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है कि लोग नदी के किनारे ना जाएं।
Report : Surendra kumar Gupta, Champawat, Uttarakhand
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)