
Uttarakhand अब सरकार नहीं मनायेगी 4 साल पूरे होने का जश्न, मुख्य सचिव ने जारी किये आदेश
देहरादून – प्रदेश सरकार ने राज्य में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विधानसभावार होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रीकाल के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार में विधानसभावार कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई थी जिसको तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कार्यक्रमों को यथावत रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन अचानक इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया।
दरअसल इस कार्यक्रम का मकसद राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना था। इसके लिए विधायकों और जिलाअधिकारियों को धनराशि भी आवंटित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री बदलने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहले इन कार्यक्रमों को तय समय के अनुसार करवाने का फैसला किया था, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए थे, अब अचानक इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। देखिए मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश…..

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)