
Uttarakhand तीरथ सिंह रावत मंत्रीमंडल में कौन-कौन बना मंत्री, पूरी लिस्ट देखिए
देहरादून में राजभवन में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है, तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में 11 मंत्री शामिल किए गए हैं। आगे देखिए मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों के नाम….
इससे पहले मुख्यमंत्री के बाद बीजेपी ने उत्तराखंड में अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया, बंशीधर भगत की जगह मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में निम्न व्यक्ति शामिल हैं…..
CM तीरथ सिंह रावत की इस नई टीम में मंत्रिमंडल में पुराने चेहरे सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, अरविंद पांडेय, रेखा आर्या को शामिल किया गया है। जबकि स्वामी यतीश्वरानन्द, गणेश जोशी, बंशीधर भगत और बिशन सिंह चुफाल नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इनमें से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी और हरक सिंह रावत को बनाया गया है जबकि बाकी लोगों (धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद) को राज्यमंत्री बनाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)